बाल विवाह पर रोक के लिए चला जागरूकता अभियान

बाल विवाह सामाजिक बुराई के साथ कानूनी अपराध भी है.

By DEEPAK | April 30, 2025 8:46 PM
an image

लातेहार. बाल विवाह सामाजिक बुराई के साथ कानूनी अपराध भी है. जिसकी रोकथाम के लिए अक्षय तृतीया के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन व बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए स्वयंसेवी संस्था वेदिक सोसाइटी ने जागरूकता अभियान चलाया. एनएच-75 पर दो मुहान नदी के समीप मंदिर मे पुजारी श्याम सुंदर भारती ने बाल विवाह के खिलाफ उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलायी. साथ ही संकल्प लिया कि इस मंदिर परिसर में कोई भी बाल विवाह संपन्न नहीं कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बाल विवाह की सूचना मिलती है, तो प्रशासन को अवगत कराया जायेगा. इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के सदस्य नवल सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह महिला पर्यवेक्षिका फरजाना कारिया, गीता चौरसिया, वेदिक सोसाइटी के प्रेम प्रकाश, ओमप्रकाश तिवारी, जिला बाल संरक्षण इकाई से नीरज तिवारी, रामकुमार सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक जयमंगल पासवान, मुक्ति प्रकाश खलको एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के रवि शंकर के साथ स्थानीय आंगनबाड़ी सेविका रूबी देवी, कमलावती देवी, सविता उराव, ललित सिंह, कौली देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version