Home झारखण्ड लातेहार आयुष बने गांधी कॉलेज के टॉपर

आयुष बने गांधी कॉलेज के टॉपर

0
आयुष बने गांधी कॉलेज के टॉपर

लातेहार. जैक बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है. जिला मुख्यालय में संचालित गांधी इंटर महाविद्यालय में इस वर्ष 19 विद्यार्थियों ने विज्ञान संकाय की परीक्षा दी थी. परीक्षा में सभी विद्यार्थी सफल हुए.आयुष कुमार 81.6 प्रतिशत अंक के साथ कॉलेज के टॉपर बने. वहीं मुस्कान कुमारी 74.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा क्षितिज कुमार अग्रवाल 70.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो दशरथ प्रसाद साहू ने बच्चों की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. गांधी इंटर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के टॉपर छात्र आयुष कुमार की सफलता पर परिजनों ने खुशी जाहिर की है. आयुष के पिता सतीश कुमार दुबे व्यवसायी है. माता स्नेहलता देवी गृहिणी हैं. आयुष के चाचा संजय कुमार दुबे ने बताया कि आयुष शुरू से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहा है. आयुष ने बताया कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है. आयुष ने सफलता का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकाें एवं अपने परिजनों को दिया है. आयुष ने कहा कि सफलता का कोई शॉटकट नहीं होता है. सफल होने के लिए मेहनत करना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version