
बेतला. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने तंबाकू का सेवन नहीं करने और अन्य लोगों को तंबाकू सेवन करने से रोकने का संकल्प लिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जयंत लकड़ा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को तंबाकू के सेवन से होनेवाले नुकसान की जानकारी दी गयी. चिकित्सक डॉ ज़ुबैर आलम ने कहा कि तंबाकू से हर साल दुनिया में 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होती है. झारखंड में भी तंबाकू सेवन करने के बाद होनेवाली मौतों की संख्या अधिक है. तंबाकू के सेवन से कैंसर, हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों संबंधित बीमारियां होती है. आज युवाओं और बच्चों में भी तंबाकू का सेेवन की प्रवृत्ति हावी होती जा रही है. कार्यक्रम के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर बीपीएम आलोक तिवारी, बबलू, राजेश चंद्र सिंह, आरती, रजनीश सुरीन, श्वेता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है