Home झारखण्ड लातेहार कभी भी धंस सकता है बड़का पुल, पुल के दोनों हिस्से क्षतिग्रस्त

कभी भी धंस सकता है बड़का पुल, पुल के दोनों हिस्से क्षतिग्रस्त

0
कभी भी धंस सकता है बड़का पुल, पुल के दोनों हिस्से क्षतिग्रस्त

बेतला. बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमू चौक को सरईडीह-पोखरी से जोड़ने वाले कुटमू गांव का बड़का पुल पिछले साल ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इस बार की हुई बारिश से उसकी स्थिति काफी भयावह हो गयी है. पानी के तेज बहाव के कारण इस पुल के दोनों हिस्से क्षतिग्रस्त हो गये हैं. यह पुल कभी भी धंस सकता है और अति व्यस्त इस मार्ग पर आवागमन बाधित हो सकता है. फिलहाल बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. बावजूद इसके चार पहिया वाहनों और सैकड़ो दोपहिया वाहनों का आवागमन हो रहा है जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत के बेतला गांव में भारी बारिश के कारण कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. इनमें वासुदेव भुइयां का घर पूरी तरह से गिर गया. जिससे उनका आशियाना छिन गया है. वासुदेव भुइयां आसमान के नीचे जीवन जीने को विवश हैं. फिलहाल वह दूसरे के घर में रह रहे हैं. वासुदेव भुइयां का घर मिट्टी का बना हुआ था. बंदरों के कारण खपड़े का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जैसे ही बारिश शुरू हुई घर का एक हिस्सा ढह गया. घर में उस समय वासुदेव भुइयां मौजूद थे. लेकिन जैसे ही पता चला कि घर गिरने की स्थिति में है तो उन्होंने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. वासुदेव भुइयां ने बताया कि उन्हें आवास का लाभ नहीं मिला है. जबकि आवास के लिए वह कई बार गुहार लगा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version