बरवाडीह. प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने प्रशासनिक दृष्टिकोण एवं कार्यक्षमता में वृद्धि के उदेश्य से रोजगार सेवकों को पंचायत आवंटित किया है. बीडीओ ने रोजगार सेवकों को तत्काल प्रभाव से आवंटित पंचायत में प्रभार लेते हुए काम शुरू करने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने रोजगार सेवक कमलेश कुमार सिंह को मंगरा एवं केचकी पंचायत, मो औरंगजेब खान को केड़ पंचायत, मनीष कुमार को चुंगरू पंचायत, मो अख्तर हुसैन को खुरा पंचायत, सुशीला तिर्की को छिपादोहर पंचायत, विजय कुमार सिंह को पोखरीकला पंचायत, मो असलम अंसारी को कुचिला पंचायत, जितेंद्र कुमार रजक को मोरवाई कला पंचायत, सतेंद्र उरांव को उक्कामाड़ पंचायत, कंचन बाला को बरवाडीह पंचायत, मो असगर अंसारी को बेतला पंचायत, परमेश्वर सिंह को लात पंचायत, अरविंद कुमार को छेछा पंचायत व त्रिवेणी राम को हरातू पंचायत आवंटित किया है.
संबंधित खबर
और खबरें