नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक बनने के भारत सरकार का प्रयास शुरू

माई भारत (मेरा युवा भारत) ने युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक बनने के लिए युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार देशभर के युवाओं को पंजीकरण कराने का कार्य कर रही है

By DEEPAK | May 12, 2025 9:47 PM
feature

लातेहार. माई भारत (मेरा युवा भारत) ने युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक बनने के लिए युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार देशभर के युवाओं को पंजीकरण कराने का कार्य कर रही है. उक्त आशय की जानकारी नेहरू युवा केद्र के युवा जिला अधिकारी कंचन कुमारी ने दी है. उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रव्यापी पहल युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों और संकट के समय में राष्ट्रीय हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाने का एक संगठित प्रयास है. इस पहल का उद्देश्य एक प्रशिक्षित, उत्तरदायी और सक्षम स्वयं सेवक बल तैयार करना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं के समय नागरिक प्रशासन की सहायता कर सके. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान परिदृश्य और उभरती सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए एक मजबूत और समुदाय-आधारित प्रतिक्रिया तंत्र की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है. नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक स्थानीय प्रशासन को विभिन्न सेवाएं प्रदान कर इस दिशा में अहम भूमिका निभाते हैं. इनमें बचाव और निकासी अभियान, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन देखभाल, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा प्रतिक्रिया तथा पुनर्वास प्रयासों में सहायता शामिल है. उन्होंने बताया कि आधिकारिक पोर्टल https://mybharat.gov.in के माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version