अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, आधे दर्जन लोग घायल

जनसंघ काल के भाजपा नेता शंभु शरण गुप्ता (पिता भगवान दास गुप्ता) का निधन मंगलवार को उनके आवास में हो गया था.

By VIKASH NATH | May 28, 2025 10:49 PM
an image

प्रतिनिधि चंदवा. जनसंघ काल के भाजपा नेता शंभु शरण गुप्ता (पिता भगवान दास गुप्ता) का निधन मंगलवार को उनके आवास में हो गया था. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. विधि विधान से बुधवार की दोपहर देवनद स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. इसी दौरान देवनद के पुल पर छता लगाये मधुमक्खियों का झुंड धुएं के कारण भड़क गया. अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. आनन-फानन में लोग इधर-उधर भागने लगे. मधुमक्खी के काटने से कई लोग घायल हो गये. इनमें राजकुमार साहू, तुलसी साहू, गोपाल जायसवाल समेत अन्य लोग शामिल है. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुल पर लगे मधुमक्खी के छत्ते को हटाने की मांग की है. इधर स्व. गु्प्ता के निधन पर लातेहार विधायक प्रकाश राम, पूर्व मंत्री बैजनाथ राम, भाजपा नेता प्रवीण सिंह, लाल अमित नाथ शाहदेव, महेंद्र प्रसाद साहू, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता समेत अन्य लोगों ने उनके निवास स्थान पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. सामाजिक कार्यों में जुड़े रहने के कारण वे काफी लोकप्रिय थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version