बालूमाथ. बालूमाथ-पांकी मुख्य मार्ग पर झाबर गांव के समीप रविवार की देर शाम बेकाबू होकर एक बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकरायी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में झाबर के लोहारटोली निवासी अमरजीत उरांव (पिता-सूबेदार उरांव), निशांत उरांव (पिता-राजू उरांव) व श्रीकांत उरांव (पिता-अर्जुन उरांव) शामिल हैं. ग्रामीणों की मदद से तीनों को तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया. अमरजीत उरांव व श्रीकांत उरांव की स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक से समान खरीदने बालूमाथ आये थे. वापस लौटने के क्रम में एक बोलेरो के चकमा देने से अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के खंभे से टकरा गयी.
संबंधित खबर
और खबरें