51 किमी की कांवर यात्रा में गूंजे बोल बम, सरनाधाम में अर्पित किया जल

51 किमी की कांवर यात्रा में गूंजे बोल बम, सरनाधाम में अर्पित किया जल

By SHAILESH AMBASHTHA | July 24, 2025 9:41 PM
an image

महुआडांड़़ मानसमणि दीप सेवा संस्थान सरनाधाम बारेसाढ़ तथा बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में अंतर प्रखंड स्तरीय कांवर जल यात्रा का आयोजन किया गया. काफी संख्या में बाबा भक्तों ने कांवर लेकर 51 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर सरनाधाम के शिवलिंग पर जल अर्पित किया. गुरुवार सुबह कांवरियों का जत्था लोध जलप्रपात पहुंचा. यहां बूढ़ा बाबा महादेव की परिक्रमा और दर्शन के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल उठाया गया. पूजा के उपरांत कांवरिये यात्रा पर रवाना हुए. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार व बारेंसाढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. बजरंग दल के सूरज साहू के नेतृत्व में स्वयंसेवक भी सक्रिय दिखे. यात्रा का रूट बूढ़ा घाघ से होते हुए लोध, चटकपुर, पंडरीटोली, हामी, रेंगाई, केनाटोली, महुआडांड़ मुख्य बाजार, राजडंडा, बोहटा, बांसकरचा, अक्सी, चेतमा होते हुए रामसेली गांव के सरनाधाम तक रहा. यात्रा के दौरान बोल बम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. कांवरियों के लिए ग्राम लोध, चटकपुर, दुर्गा बाड़ी, महुआडांड़, राजडंडा, बोहटा व बांसकरचा में ठहराव, भोजन व जलपान की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, बजरंग दल के सूरज साहू, प्रदीप जायसवाल, विट्टू राय समेत कई कार्यकर्ता जुटे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version