योजनाओं को धरातल पर उतारें व योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दें : डीडीसी

योजनाओं को धरातल पर उतारें व योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दें : डीडीसी

By SHAILESH AMBASHTHA | July 9, 2025 10:30 PM
feature

चंदवा़ लातेहार उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद बुधवार को चंदवा पहुंचे. प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की. डीडीसी श्री अहमद ने 15वें वित, मनरेगा, कृषि, आपूर्ति, आवास, जेएसएलपीएस, बाल विकास परियोजना, शिक्षा, पशुपालन, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों की विभागवार समीक्षा की. आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने संचालित कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने व योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने की बात कही. इस दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागबानी में लापरवाही मामले में रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को फटकार लगायी. मनरेगा के माध्यम से लोगों को सौ दिन का रोजगार देने, आवास योजना के लाभुकों को ससमय राशि का भुगतान करने, पीएम आवास 2.0 योजना के लाभुकों का चयन 15 जुलाई तक पूर्ण करने को बात कही. शिक्षा विभाग के सभी योग्य रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया़ इसके बाद उन्होंने चंदवा सीएचसी में ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष, जेनरल वार्ड आदि का औचक निरीक्षण किया. यहां मिलनेवाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. बैठक में सीओ जयशंकर पाठक, बीडीओ चंदन प्रसाद, मनरेगा बीपीओ रतन शाहदेव, पीएम आवास समन्वयक कुश ध्वज कुमार, कृषि पदाधिकारी मनीष पाठक, आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी सरोज केरकेट्टा, शिक्षा विभाग के सुबोध चंदेल, मनरेगा सहायक अभियंता निशांत कुमार समेत पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व अन्य विभाग के कर्मी मौजूद थे. 150 अबुआ आवास के लाभुकों ने गृह प्रवेश : इस दौरान राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास को पूर्ण कर चुके लाभुकों का गृह प्रवेश कार्यक्रम भी संपन्न कराया. बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में कुल 150 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. डीडीसी व बीडीओ ने सासंग पंचायत के सिकनी गांव में फीता काटकर लाभुक उर्मिला देवी पति स्व प्रसाद महतो को घर में प्रवेश कराया. इसके अलावे जमीरा पंचायत में मुखिया दुर्गावती देवी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, माल्हन पंचायत में मुखिया जतरू मुंडा, चंदवा पूर्वी पंचायत में मुखिया रंजीत उरांव समेत प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने गृह प्रवेश संपन्न कराया. मौके पर आवास कोऑर्डिनेटर कुश ध्वज कुमार, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, आवास मित्र, पंचायत सेवक व अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version