बालूमाथ. बालूमाथ-टोटी पथ पर चेटुवाग जंगल के समीप शनिवार को मोटरसाइकिल से गिरकर भाई-बहन घायल हो गये. दोनों भाई-बहन राजेंद्र उरांव व रंजीता कुमारी (पिता-सोमा उरांव) बारियातू के गुरु साल्वे के रहनेवाले हैं. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सक अलीशा टोप्पो ने उनका प्राथमिक उपचार किया. राजेंद्र उरांव ने बताया कि दोनों भाई-बहन मोटरसाइकिल से बालूमाथ बाजार गये थे. वापस घर लौटने के दौरान चेटुवाग जंगल के समीप बाइक असंतुलित हो गयी और दोनों गिरकर घायल हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें