
चंदवा़ मंगलवार दोपहर स्थानीय पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार परिसर में कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन मंथन-चिंतन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष असगर खान ने की. कार्यक्रम में पहुंचे लातेहार जिला के सह प्रभारी लाल अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं की पीड़ा लाजमी है. हमें एकजुट होकर उसे दूर करने की कोशिश करनी है. पुराने कार्यकर्ता मार्गदर्शक बनकर हमारा सुझाव करें. कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन सृजन, संविधान की रक्षा व स्थानीय स्तर पर जन समस्याओं को दूर करना है. पार्टी की मजबूती के लिए युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत करें. अपना सामाजिक दायरा बढ़ायें. किसी के जीवन-मृत्यु व सामाजिक कार्यक्रम में आप हमेशा खड़े रहें. इससे पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी रामयश पाठक ने कहा कि हमारे पास चार मंत्री हैं. झारखंड में मिली-जुली सरकार है. बावजूद कार्यकर्ताओं की हालत बद से बदतर है. कोई काम बगैर मुख्यमंत्री के नहीं हो रहा. कांग्रेस कार्यकर्ता सिर्फ सिर गिनाने के लिए खड़े हैं. लातेहार जिला की स्थिति और खराब है. यहां जिलाध्यक्ष भी प्रभारी हैं. कांग्रेस के नेता तो हैं, पर कांग्रेस के लिए काम करनेवाले कार्यकर्ता नहीं हैं. जिलाध्यक्ष गुंजर उरांव ने कहा कि आज चंदवा के कई कार्यकर्ताओं को पार्टी की बड़ी बागडोर दी जा रही है. सभी पदधारी एकजुट होकर पार्टी हित में काम करें. इससे संबंधित प्रमाण पत्र देकर व माला पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया. चंदवा कमेटी में प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, उपाध्यक्ष इसरोज राय, गिदीयोन खाखा, महासचिव बालजी उरांव, नौशाद खान, अरुण भारती, मनोज पासवान, कैलाश बैठा, मंजू देवी, मो शीश आलम, करनालुस एक्का व मुस्ताक अहमद बनाये गये. मौके पर निर्मल भारती, श्रीराम शर्मा, दामोदर उपाध्याय, एलएन टोपनो, राजन टाना भगत, अजमतउल्लाह अंसारी, अख्तर अंसारी, निशा देवी, मानती देवी, राजकुमारी देवी, सज्जाद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है