
बिशुनपुर. कोकोटोली गांव के समीप मंगलवार को सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गये. घायलों में लापू निवासी मनदीप साहू (20), मुकेश उरांव (18) व अमीन उरांव (17) शामिल हैं. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी बिशुनपुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार लापू निवासी मनदीप साहू, मुकेश उरांव व अमीन उरांव अपने गांव से एक बाइक पर सवार होकर बिशुनपुर स्थित प्लस टू हाई स्कूल में नामांकन करने के लिए आ रहे थे, तभी कोकोटोली गांव के समीप सामने से एक ट्रक बिजली का खंभा लेकर आ रहा था. इस दौरान साइड लेने के क्रम में बिजली का खंभा से मोटरसाइकिल सवार युवक टकराते हुए सड़क पर गिर कर घायल हो गया.
छात्रा गायब, थाना में की शिकायत
डुमरी. मझगांव पंचायत के कोठी गांव निवासी हरेंद्र भगत ने डुमरी थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अपनी बेटी सोनी किस्पोट्टा (16) के गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. दर्ज सनहा में कहा कि मेरी बेटी 16 जून की सुबह छह बजे अपने घर से उर्सुलाइन बालिका उवि टोंगो हॉस्टल जाने के लिए निकली थी. 17 जून को हॉस्टल में फोन कर पूछा गया कि सोनी हॉस्टल पहुंची की नहीं, तो वहां से पता चला कि हॉस्टल नहीं पहुंची है. इसके बाद हमलोगों ने इधर-उधर पता किया, परंतु कुछ पता नहीं चला. उसकी कॉपी में एक कागज का टुकड़ा मिला, जिसमें मोबाइल नंबर 7303275821 लिखा हुआ था. जब इस नंबर पर कॉल कर पूछने पर पता चला कि सोनी किस्पोट्टा दिल्ली आ रही है. इसके बाद मोबाइल नंबर 9234003113 कॉल किया गया, तो कॉल नहीं उठाया जा रहा है. इसके बाद थाना में आवेदन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है