धरती आबा जनजातीय ग्राम अभियान के तहत शिविर का आयोजन

धरती आबा जनजातीय ग्राम अभियान के तहत शिविर का आयोजन

By SHAILESH AMBASHTHA | July 6, 2025 9:50 PM
feature

गारू(लातेहार). प्रखंड के कार्रवाई पंचायत सचिवालय में रविवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जनसेवक अंकित कुमार, पंचायत सचिव अरविंद प्रसाद, अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश व मुखिया सुनेश्वर सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर मुखिया सुनेश्वर सिंह ने कहा कि जनभागीदारी से ही कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ऐसे कार्यक्रम में शामिल हो कर उठाया जा सकता है. शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकालांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ विभाग व शिक्षा विभाग समेत अन्य कई विभागों का स्टॉल लगाया गया. जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सेदारी ली. शिविर में करवाई, गोइंदी, कुई, हेथटोली, बहेरा टोला गांव के ग्रामीण शामिल थे. मौके पर राजस्व कर्मचारी सुरेश उरांव, स्वास्थ्य कर्मी मानिक चंद कुमार, बीपीएम संजीव कुमार दुबे व रोजगार सेवक समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. शिव गुरु परिचर्चा के बाद पौधरोपण किया बारियातू़ प्रखंड के बालूभांग गांव में रविवार को एक दिनी शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लातेहार, हेरहंज, बालूमाथ, चंदवा, मनिका के अलावे चतरा जिला के कुंदा, लावालौंग, पांकी व लेस्लीगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से शिव परिवार इकाई के लोग शामिल हुए. इस दौरान भाई अजीत व संजय गांधी ने शिवदर्शन व मार्गदर्शन पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी. इस दौरान शिव परिवार की ओर से पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से कई स्थानों पर पौधरोपण भी किया गया. शिव गुरु अजीत ने कहा कि आज से 2027 तक एक लाख पौधा लगाने का लक्ष्य शिव परिवार की ओर से रखा गया है. हमारे शिव गुरु भाई-बहन के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा किया जायेगा. तमाम गुरु भाई-बहन से इसमें तन्मयता से लगने का आह्वान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version