लातेहार. जिला प्रशासन की ओर से नशीले पदार्थों के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि अफीम और अन्य नशीले पदार्थों के उत्पादन, संग्रहण और व्यापार करनेवालों पर कार्रवाई की जा रही है. नशा से युवाओं का जीवन पर गलत असर पड़ता है. समाज में अपराध, असामाजिक गतिविधियां तथा मानसिक तनाव को जन्म देता है. पुलिस प्रशासन, उत्पाद विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव में छापामारी की जा रही है. वहीं स्कूल, कॉलेज और पंचायत स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. उपायुक्त ने आम जनता, अभिभावकों एवं शिक्षकों से अपने बच्चों पर निगरानी रखने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें