पहलगाम घटना के विरोध में निकला कैंडल मार्च

मुस्लिम नौजवान कमेटी लातेहार के तत्वावधान में रविवार की शाम पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला गया.

By ANUJ SINGH | April 28, 2025 8:38 PM
an image

लातेहार. मुस्लिम नौजवान कमेटी लातेहार के तत्वावधान में रविवार की शाम पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला गया. लोगों ने आंतकी घटना में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुस्लिम नौजवान कमेटी के सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. कैंडल मार्च शहर के अमवाटीकर मोड़ से समाहरणालय मोड़ तक गया. कार्यक्रम में समशुल होदा ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला कर पाकिस्तान ने कायराना हरकत किया है. जिस तरह आतंकियों ने धर्म पूछ कर लोगों को मारा इससे देश आहत है. आफताब आलम ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की. मुफ्ती मुदस्सर साहब ने घटना के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. जावेद अख्तर ने कहा कि इस घटना से देश को गमगीन है. मौके पर कारी जियाउद्दीन, हाफिज बरकतुल्लाह रिजवी, मौलाना गुलाम गौस, कारी इरफान रजा, हाफिज इदरीस, मो हाफिज, अब्दुल वकील, मौलाना नजीर, आफताब आलम, हाफिज अख्तर, हाफिज मुनीर, आजाद खान, अयूब अंसारी, गफूर अंसारी, शमशाद आलम, मो रिजवान, गुलाम मुस्तफा, एहसान अंसारी, इमदाद विक्की, मो साबिर, मो अजमेरी, मो इरशाद तौकीर, परवेज आलम व अरशद समेत कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version