बरवाडीह. थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम पर्व मानने को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें एसडीपीओ भरत राम व थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर सीओ ने कहा कि मुहर्रम पर्व पूर्व की भांति सभी लोगों को आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ मनाना है. पर्व के दौरान शांति भंग करने वाले लोगों से निपटने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. एसडीपीओ ने पर्व के दौरान लोगों से शांति एवं सद्भावना कायम रखते हुई पूर्व निर्धारित मार्ग से ही मुहर्रम का जुलूस निकालने की बात कही. जुलूस के दौरान प्रखंड के सभी चौक चौराहे पर गश्ती करते हुए पुलिस बल तैनात किये जायेंगे ताकि जुलूस के दौरान हुड़दंगबाजों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की हिदायत दी है. थाना प्रभारी ने सभी समुदाय के लोगों से पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखते हुए आपसी सौहार्द व भाईचारगी बनाये रखने की अपील की है. थाना प्रभारी ने पर्व के दौरान अशांति फैलाने वाले पर नजर रखते हुई इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की. मौके पर अर्शुल कादरी, ईश्वरी सिंह, मंसूर आलम, मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, हेसामूल अंसारी गुडु, अनील चंद्रवंशी, बैजनाथ राम, अशफाक अहमद मुन्ना, आफताब आलम, ऐनुल सिद्दीकी व हलीम अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें