दलदल और कीचड़ युक्त सड़क पर नगर पंचायत की नाकामी का प्रतीकात्मक जन्मदिन मनाया

दलदल और कीचड़ युक्त सड़क पर नगर पंचायत की नाकामी का प्रतीकात्मक जन्मदिन मनाया

By SHAILESH AMBASHTHA | July 14, 2025 9:30 PM
feature

लातेहार ़ शहर के वार्ड नंबर एक के करकट मुहल्ले में श्रम विभाग जाने वाली सड़क बारिश के चलते कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति पिछले एक साल से बनी हुई है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि कई बार नगर पंचायत को आवेदन देकर सड़क की मरम्मत और निर्माण की मांग की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस उपेक्षा से नाराज लोगों ने विरोध जताने का अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने कीचड़ और दलदल से भरी इसी सड़क पर केक काटकर नगर पंचायत की नाकामी का प्रतीकात्मक जन्मदिन मनाया. लोगों ने कहा कि पिछले साल भी उन्होंने पक्की सड़क की मांग की थी, लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब सड़क की हालत और भी बदतर हो चुकी है. बरसात में यह सड़क जानलेवा बन गयी है. कीचड़ और गड्ढों से भरी इस सड़क पर बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और बाइक चालकों को चलना मुश्किल हो गया है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले नगर पंचायत ने मिट्टी डालकर काम चलाने की कोशिश की थी, लेकिन बारिश में वह भी बह गयी और कीचड़ बन गयी. नतीजतन सड़क पूरी तरह दलदल में बदल चुकी है. आंगनवाड़ी केंद्र जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे अक्सर गिर जाते हैं. लोगों ने बताया कि बच्चे जब स्कूल या आंगनबाड़ी जाते हैं तो हर दिन गिरते हैं, कपड़े गंदे हो जाते हैं और कई बार चोट भी लग जाती है. इस विरोध प्रदर्शन में मो समीर, समीर आलम, तबिश अंसारी, रहीस अंसारी, जमशेद अंसारी, शहनवाज खान, शम्स राजा, विकास कुमार, आरिफ अंसारी, सनाउल अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, संदीप कुमार, तस्लीम अंसारी, जावेद खान, वाजिद खान, इरफान अंसारी, समीर अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version