बच्चों ने कार्ड बनाकर जताया ममता के प्रति प्रेम

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, बरवाडीह में रविवार को मदर्स डे के अवसर पर मातृशक्ति को सम्मान देने के लिए एक भावनात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

By DEEPAK | May 12, 2025 9:52 PM
feature

बेतला. शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, बरवाडीह में रविवार को मदर्स डे के अवसर पर मातृशक्ति को सम्मान देने के लिए एक भावनात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉ. पवन कुमार, प्राचार्य शांतनु डे और मैनेजर सीमा गुप्ता ने मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पण ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर माताओं को समर्पित गीतों और नृत्य के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया. विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाये गये सुंदर ग्रीटिंग कार्ड अपनी माताओं को भेंट कर उन्हें सम्मानित किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल भावुक हो उठा. मुख्य वक्तव्य में निदेशक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि मां का स्थान जीवन में सर्वोपरि होता है. बच्चों के भविष्य निर्माण में मां की भूमिका सबसे अहम होती है. उन्होंने यह भी कहा कि माताएं अपने बच्चों को अनुशासन और प्रेम दोनों के संतुलन से आगे बढ़ायें. विद्यालय के प्राचार्य शांतनु डे ने कहा कि बच्चों का सर्वाधिक जुड़ाव मां से होता है और मां ही उन्हें सही दिशा दिखाने वाली पहली गुरु होती है. कार्यक्रम में उपस्थित माताओं ने भी अपने विचार साझा करते हुए विद्यालय प्रशासन की सराहना की.इस अवसर पर उमाशंकर उपाध्याय, हर्षित शुक्ला, राहुल कुमार, समीर अंसारी, इंद्रसेन, रानी कुमारी, फातिमा परवीन, स्नेहा कुमारी, नेहा परवीन, रेखा देवी, सुरभि कुमारी, कृतिका कुमारी समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व स्कूल स्टाफ उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version