सिक्यूरिटी गार्डों ने लगाया कंपनी पर काम से निकालने का आरोप, रोष

प्रखंड के अनगड़ा गांव में बंद पड़े एस्सार पावर प्लांट की सुरक्षा में लगे विभिन्न कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने रश्मि मेटालिक लिमिटेड कंपनी पर उन्हें काम से निकालने का आरोप लगाया है.

By VIKASH NATH | May 7, 2025 11:10 PM
an image

फोटो : 7 चांद 7 : जानकारी देते लोग. प्रतिनिधि चंदवा. प्रखंड के अनगड़ा गांव में बंद पड़े एस्सार पावर प्लांट की सुरक्षा में लगे विभिन्न कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने रश्मि मेटालिक लिमिटेड कंपनी पर उन्हें काम से निकालने का आरोप लगाया है. बुधवार को पावर प्लांट के कार्यालय के समीप निकाले गये गार्डों ने अपनी व्यथा व्यक्त की है. गार्ड राजन यादव, शिवलोक प्रजापति, सुमित लोहरा, चंद्रदेव उरांव, सुनील यादव, अशोक तुरी, कैलाश प्रजापति, छोटू तुरी, मुकेश यादव, माधव मुंडा, सुनील कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि एस्सार पॉवर लिमिटेड को वर्ष 2007-08 में थर्मल पावर संयंत्र लगाने के लिए चतरो, अरधे, अनगड़ा, तुपी, महुआमिलान समेत अन्य गांव के लोगों ने भूमि दी थी. अधिग्रहण किये गये हमारी भूमि के बाबत हमें संविदा पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी मिली थी. एस्सार कंपनी कोलगेट घोटाले के बाद वर्ष 2012 में बंद हो गयी. इसके बाद यह लिक्वीडीडेशन में चला गया. करीब 15 दिन पूर्व रश्मि मेटालिक लिमिटेड कंपनी ने इस प्लांट को हैंडओवर कर लिया है. रश्मि कंपनी ने हमें बगैर जानकारी के मंगलवार से 32 सुरक्षा प्रहरियों को हटा दिया. हमने कंपनी हित में भूमि दी थी, पर हम विस्थापितों को रश्मि मेटालिक बेरोजगार कर रही है. लोगों ने कंपनी वापस जाओ समेत नारे भी लगाए. ज्ञात हो कि यहां एसआईएस, साक्षी व फ्रंटलाइन सुरक्षा कंपनी के गार्ड कार्यरत है. इनमें से एसआईएस के आठ, साक्षी के 12 व फ्रंटलाइन के 12 सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें काम से निकालने का आरोप लगाया था. इसके बाद सुरक्षा कर्मियों में रोष व्याप्त है. लोगों ने कहा कि जब तक हमें वापस बहाल नहीं किया जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. क्या कहते है सिक्यूरिटी इंचार्ज इस संबंध में रश्मि मेटालिक लि. के सिक्युरिटी इंचार्ज रंजन भड़ ने बताया कि फिलहाल कंपनी यहां नई आयी है. अभी मैनपॉवर की जरूरत कम है. वर्तमान में 42 गार्ड यहां कार्यरत है. 32 लोगों को फिलहाल हटाया गया है. कार्य बढ़ने के बाद उन्हें पुनः बहाल किया जायेगा. सभी सिक्यूरिटी कंपनी के सुरपवाईजर को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version