लातेहार. राज्य भर में 10 जून से 15 अक्तूबर तक जिले की सभी नदियाें से बालू उठाव पर एनजीटी की रोक है. प्रखंड क्षेत्र में लगातार नदियों से अवैध रूप से बालू के उठाव पर कार्रवाई की जा रही है. जिला खनन पदाधिकरी मो नदीम शफी ने कहा कि जिले के सभी नदियों से बालू का उठाव करने वाले लोगों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सदर प्रखंड के भुसूर गांव के समीप औरंगा नदी से बालू का उठाव जेसीबी मशीन से की जा रही थी. इसकी जांच की जा रही है. जेसीबी मशीन को चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन और परिवहन नहीं होने दिया जायेगा. विभाग के कर्मी लगातार कोयला और बालू के अवैध कारोबार करने वाले लोगों को चिह्नित करने का कार्य कर उन पर उचित कार्रवाई कर रहे हैं. अवैध उत्खनन व भंडारण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. खराब चापाकल से दुर्घटना की संभावना
संबंधित खबर
और खबरें