बुधवार को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद सिविल सर्जन डा एसके श्रीवास्तव ने उसे मास्क, सेनेटाइजर, उपहार एवं राशन उपलब्ध करा कर विदा किया. मौके पर सीएस डा श्रीवास्तव ने उसे अगले 14 दिनों तक होम कोरेंटिन रहने की हिदायत दी. सिविल सर्जन ने कहा कि लातेहार जिला को कोरोना से जंग में बड़ी सफलता मिली है.
Also Read: RIMS को झारखंड मेडिकल यूनिवर्सिटी बनायेगी हेमंत सोरेन की सरकार, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताये फायदे
उन्होंने जिले के उपायुक्त जिशान कमर और पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के अलावा जिले के सभी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसके लिए बधाई दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि भले ही लातेहार कोरोना संक्रमण मुक्त हो गया है, लेकिन एहतियात अभी भी जरूरी है. उन्होंने सोशल डिस्टैसिंग का पालन करने एवं मास्क लगाने की अपील की है. मौके पर डॉ अंजली प्रिया, स्वास्थ्य विभाग के वेद प्रकाश समेत अन्य कई चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे.
8 मई को मिला था पहला कोरोना संक्रमित
सीएस डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित पहला मरीज गत 8 मई, 2020 को मिला था. अब तक जिले में कुल 53 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. सभी कोरोना संक्रमितों का राजहार स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में सरकारी दिशानिर्देश व प्रोटोकॉल के तहत इलाज किया गया. सभी कोरोना संक्रमित रोगी अब पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं
कोरेंटिन सेंटर में थे सभी कोरोना संक्रमित
जिला वासियों के लिए यह राहत की बात है कि जितने भी कोरोना संक्रमित रोगी मिले थे, वे सभी प्रवासी मजदूर (Migrant workers) थे. वे सभी जिले के किसी न किसी सरकारी कोरेंटिन सेंटर में थे. कोरेंटिन सेंटर में रहने के दौरान कोरोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो सका. जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आनेवाले सभी प्रवासी मजदूरों को सरकारी कोरेंटिन सेंटर में रहने की व्यवस्था की थी. इनमें संदिग्ध मजदूरों की सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजी गयी थी. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है.
Posted By : Samir ranjan.