गारू. प्रखंड क्षेत्र में सावन की अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं का शिव मंदिरों में तांता लगा रहा. काफी संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. वन विभाग नाका के पास पुराना शिव मंदिर, साल्वे गांव का शिवबेल मंदिर व बारेसांढ़ के सरना धाम कोलेश्व मंदिर में भारी भीड़ रही. गारू-बेतला मार्ग स्थित लाभर शिव मंदिर में अहले सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक के लिए पहुंचे. पूजा पंडित रंजीत पांडेय के नेतृत्व में वेद मंत्रों के साथ संपन्न करायी गयी. भक्तों ने गंगाजल से जलाभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा और पुष्प अर्पित किया. मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा. समिति द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी थी. श्रद्धालुओं ने पूजा कर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें