सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट पर डीसी ने की बैठक

जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | May 6, 2025 8:27 PM
an image

लातेहार. जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिले में सॉलिड एवं लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. एसएलआरएम के तहत जिले को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने के लिए पर्यावरण अनुकूल विधियों व प्रक्रियाओं को अपनाते हुए कचरे का समुचित और सुनियोजित प्रबंधन सुनिश्चित करने पर कार्य किया जा रहा है. बैठक में परियोजना निदेशक सलाहकार सी श्रीनिवासन ने एसएलआरएम के तहत किये जा रहे अवांछित ठोस और तरल पदार्थों के उपचार और पुनर्चक्रण के विभिन्न पहलुओं से सभी को अवगत कराया. इस दौरान उपायुक्त ने जिले में कार्यरत विभिन्न खनन कंपनियों को एसएलआरएम के क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी को एसएलआरएम के क्रियान्वयन के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड ओपरेटिंग प्रोसेडयुर) तथा उपयोग किये जानेवाले उपकरण का विवरणी तथा अनुमानित लागत संबंधी डीपीआर सभी खनन कंपनियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सीएसआर मद से क्रियांवित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित कंपनियों को उनकी ओर से संचालित योजनाओं का प्रशासन को सूचना देकर कार्य करने व सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. मौके पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, कोल कंपनियों के अधिकारी व प्रतिनिधि, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version