दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे नेतरहाट के मुखिया राम बिशुन नगेसिया, लातेहार उपायुक्त ने दी बधाई
Delhi Republic Day Parade 2025: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में झारखंड के लातेहार जिले की नेतरहाट पंचायत के मुखिया राम बिशुन नगेसिया शामिल होंगे. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने उन्हें बधाई दी है.
By Guru Swarup Mishra | January 15, 2025 4:55 PM
Delhi Republic Day Parade 2025: लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-झारखंड के लातेहार जिले की नेतरहाट पंचायत के मुखिया राम बिशुन नगेसिया को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है. झारखंड के पंचायती राज विभाग द्वारा इनका चयन किया गया है. मुखिया राम बिशुन नगेसिया के चयन से पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है. उनकी यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि नेतरहाट मुखिया का चयन साबित करता है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधि भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे लातेहार का प्रतिनिधित्व
नेतरहाट के मुखिया राम बिशुन नगेसिया झारखंड के लातेहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे. यह पंचायत के प्रति उनकी सक्रियता और विकास कार्यों को लेकर उनकी पहल को दर्शाता है. मुखिया राम बिशुन नगेसिया ने पंचायती राज विभाग और जिले के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उनका ऐतिहासिक परेड में शामिल होना जिले के पंचायत प्रतिनिधियो के लिए प्रेरणादायक है.
लातेहार जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने नेतरहाट मुखिया राम बिशुन नगेसिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है. नेतरहाट मुखिया का चयन यह साबित करता है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधि भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .