Home झारखण्ड लातेहार डीलर को निलंबन से मुक्त करने की मांग, डीसी को ज्ञापन

डीलर को निलंबन से मुक्त करने की मांग, डीसी को ज्ञापन

0
डीलर को निलंबन से मुक्त करने की मांग, डीसी को ज्ञापन

लातेहार.

सदर प्रखंड के होटवाग गांव के राशन कार्डधारी मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे और राशन डीलर प्रभु यादव को गलत तरीके से निलंबित करने पर उपायुक्त और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन सौंपा. कार्डधारियों ने बताया कि पिछले 30 वर्षों से प्रभु यादव राशन दुकान चला रहे हैं. सरकार की ओर से निर्धारित मानक के अनुसार सभी राशन कार्डधारियों को प्रभु यादव की ओर से उचित मात्रा और समय पर राशन वितरण किया जाता है. लेकिन, गांव के ही कुछ लोग साजिश कर उन्हें बदनाम करने की नियत से कम राशन देने की शिकायत विभाग के अधिकारियों से की है, जो निराधार है. कहा गया है कि जिले के सरयू प्रखंड के जिला परिषद सदस्य बुद्धेश्वर उरांव ने ग्रामीणों के पक्ष में कहा कि प्रभु यादव को गलत तरीके से बदनाम करने की साजिश है. आवेदन देनेवालों में जितनी देवी, चांदनी देवी, प्रतिमा कुमारी, राधा देवी, मंगरी देवी, कबूतरी देवी, राजमनी देवी, रेखा देवी, तेतरी मसोमात, कलावती देवी, निर्मल कुमारी, फूलमनिया देवी, सनिमा कुमारी व आशो देवी समेत काफी संख्या में कार्डधारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version