उपायुक्त ने बाड़ीबांध का किया निरीक्षण, जल्द मरम्मत की जगी उम्मीद

उपायुक्त ने बाड़ीबांध का किया निरीक्षण, जल्द मरम्मत की जगी उम्मीद

By SHAILESH AMBASHTHA | July 30, 2025 10:35 PM
an image

बालूमाथ़ बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम के साथ बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत होलंग गांव पहुंचे. यहां बाड़ीबांध का निरीक्षण किया. बताते चलें कि पिछले दिनों जोरदार बारिश के बाद बांध में अत्यधिक दबाव के कारण यह बांध टूट गया था. इसके टूटने से दर्जनों किसानों के बिचड़ा बह गया था. कई किसानों को खेत में बालू भर गया था. इससे इस वर्ष खेती पर आफत आ गयी थी. इतना ही नहीं उक्त बांध के ऊपर से होलंग गांव की मुख्य सड़क भी थी. यह होलंग से चंदवा प्रखंड के कीता गांव तक जाती है. बांध बहने से यह सड़क भी बह गयी. होलंग गांव के लोगों को स्कूल, पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय समेत चंदवा तक आने-जाने में परेशानी बढ़ गयी है. बच्चे पगडंडी के सहारे किसी तरह कीचड़ से होकर स्कूल जा रहे हैं. मामले की जानकारी उपायुक्त को मिली थी. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से जल्द से जल्द इसके मरम्मत की मांग की थी. बुधवार को हेरहंज से लौटने के दौरान उपायुक्त यहां पहुंचे. टूटे बांध का निरीक्षण किया. उपायुक्त के निरीक्षण के बाद से स्थानीय लोगों को बांध के जल्द मरम्मत होने की उम्मीद है. मौके पर डीडीसी सैयद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय रजक, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, डीएसओ रश्मि लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, ओएसडी श्रेयांश, जिला कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, बीडीओ सोमा उरांव, सीओ विजय कुमार समेत अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version