बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को 17वीं सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ रेखा सिन्हा ने की. अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक महेश चंद्र जरई ने वर्ष 2024 के कार्यक्रम को प्रदर्शित कर जानकारी दी. आगामी 2025 के सभी कार्यक्रमों को समिति के पास स्वीकृति के लिए प्रदर्शित किया. उन्होंने बताया कि लातेहार जिले में सबसे अधिक खेती टमाटर की होती है. इसके उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से कई तरह के कदम उठाये जा रहे हैं. इस दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ अरविंद मिश्रा, डॉ एसपी कुमार, डॉ आरती वीणा एक्का व डॉ सुनीता कुमारी कमल ने भी अपने-अपने कार्यों की प्रगति की जानकारी समिति को दी. कार्यक्रम में आत्मा लातेहार के उपनिदेशक सविता उरांव, समाज प्रगति केंद्र चंदवा के प्रिंस, एफपीओ के सदस्य मुस्तकीम अंसारी व राज्य तकनीकी सलाह डॉ बीडीएस मुंडा ने अपने-अपने सुझाव दिये. प्रगतिशील किसान विनोद चौधरी, बीरबल उरांव, जावा उरांव, प्रभात मिंज ने भी उन्नत व आधुनिक कृषि को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किये. मौके पर कई किसान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें