समीक्षा बैठक में एमओ ने कहा- जून, जुलाई व अगस्त का राशन ससमय करें वितरण

स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को जविप्र दुकानदारों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने की

By VIKASH NATH | June 3, 2025 10:54 PM
an image

प्रतिनिधि चंदवा . स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को जविप्र दुकानदारों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने की. बैठक में एमओ श्री कुमार ने मई माह में किये गए सभी मद के खाद्यान्न वितरण की जानकारी सभी दुकानदार से ली. कम वितरण प्रतिशतवाले दुकानदारों को फटकार भी लगाई. कहा कि उठाव व वितरण में लापरवाही नहीं बरते. कहा कि एनएफएसए मद के जून व जुलाई माह का खाद्यान हर हाल में 15 जून तक तथा अगस्त माह का खाद्यान 16 से 30 जून तक शत-प्रतिशत वितरण करने का निर्देश प्राप्त है. इसलिए सभी दुकानदार हर हाल में समय का ध्यान रखें. इसके अनुसार ही वितरण कार्य पूर्ण करे. किसी भी लाभुक द्वारा शिकायत नहीं मिले. अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे ग्रीन कार्ड, चना दाल व नमक का वितरण भी शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया. 30 जून तक सभी बचे हुए लाभुकों का ई-केवाईसी पूर्ण करने की बात कही. मौके पर ऑपरेटर आशीष कुमार, मुकेश कुमार, संजय यादव, रामकृष्ण मिश्रा, रमेश गुप्ता, विनय कुमार, आशीष सिंह, संतोष प्रसाद, दामोदर उपाध्याय, कलावती देवी, सबिला खातून, कौशल्या देवी, गणेश बरई, गोविंद भोग्ता समेत अन्य पीडीएस दुकानदार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version