जिला परिषद की बैठक आगामी पांच अगस्त को आयाेजित की गयी है.
By VIKASH NATH | July 31, 2025 5:00 PM
लातेहार. जिला परिषद की बैठक आगामी पांच अगस्त को आयाेजित की गयी है. जिसमे जिला परिषद के कार्यो की समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा पूर्व की बैठक मे लिये गये निर्णय के अनुपालन को लेकर चर्चा होगी. बैठक में जिले के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी.
सेवानिवृत्त चौकीदार को दी गई विदाई
बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना परिसर में एक सादे समारोह में सेवानिवृत्त चौकीदार जमुना पासवान को विदाई दी गयी. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त चौकीदार को नव पदस्थापित थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने माला पहनाकर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सभी ने सेवानिवृत्त चौकीदार द्वारा थाना में दिये गये अपने सेवाकाल के दौरान कार्य कुशलता एवं अच्छे कार्य की प्रशंसा की. सेवानिवृत्त श्री पासवान ने अपने कार्यकाल के दौरान अधिकारियों समेत अपने सहयोगी चौकीदारों द्वारा मिले सहयोग की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार प्रकट किया. मौके पर पुअनि बिकासेंदु त्रिपाठी, इंद्रजीत तिवारी व धीरन कुमार समेत कई पुलिस जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .