लातेहार. जिला खनन कार्यालय में खनन पदाधिकारी नदीम शफी की अध्यक्षता में जिले के क्रशर संचालकों की बैठक हुई. बैठक में डीएमओ ने क्रशर संचालकों को कई निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि क्रशर संचालक इस बार पर ध्यान दें कि क्रशर के आसपास के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. डस्ट नहीं उड़े, इसके लिए सभी संचालकों को पानी का छिड़काव करना होगा. डीएमओ ने क्रशर में कार्य करनेवाले कर्मियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का निर्देश दिया. साथ ही संचालकों को गाइडलाइन का पालन कड़ाई से करने का उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने संचालकों को निर्धारित क्षेत्र में ही क्रशर संचालन करने को कहा. साथ ही कहा कि अवैध खनन करने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने क्रशर संचालकों और पट्टाधारियों को अवैध खनन व नियमों के उल्लंघन के प्रति जागरूक करने के साथ नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया. डीएमओ ने क्रशर संचालकों को सभी कागजात अपडेट रखने का निर्देश दिया. वहीं प्लांट के स्टॉक आदि के संधारण की बातें कही. उन्होंने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण करनेवाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी लोग ऐसा कार्य कर रहे हैं, वे तत्काल इसे रोक दें, नहीं तो जांच के क्रम में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में खान निरीक्षक पद्मलोचन ओहदार, क्रशर संचालक शैलेश सिंह समेत कई कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें