डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी विचारक व महान शिक्षाविद थे

डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी विचारक व महान शिक्षाविद थे

By SHAILESH AMBASHTHA | July 6, 2025 9:41 PM
an image

लातेहार ़ भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ श्री मुखर्जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पांजलि कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह ने कहा कि डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे. उनका जन्म छह जुलाई 1901 को कोलकाता के अत्यंत प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था. उन्होंने एक देश में दो निशान दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा का एक ऐतिहासिक नारा दिया था. ये भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी विचारक व महान शिक्षाविद थे. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश की एकता एवं देशवासियों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि डाॅ मुखर्जी धर्म के प्रबल समर्थक थे. उनका विचार था सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं इसलिए धर्म के आधार पर विभाजन के कट्टर विरोधी थे. संगोष्ठी के बाद कार्यालय परिसर में पौधरोपन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वंशी यादव व धन्यवाद ज्ञापन जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह ने किया. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव, राजधानी प्रसाद यादव, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री इंद्रजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष रेणु देवी, राकेश दुबे, उषा देवी, आशा देवी, विष्णु देव प्रसाद गुप्ता, अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय, रामदेव सिंह, उज्जवल महलका, भानु सिन्हा, प्रियरंजन प्रसाद, सुरेश सोनी, अनिल सिंह, पवन प्रसाद, सुभाष सिंह, मुंद्रिका सिंह, सुकन्या देवी, गोविंद प्रसाद, सुरेश उरांव, पिंटू रजक, विवेक चंद्रवंशी, अखिलेश भोगता, गौरव दास, राजू दास, सोनू सिंह, राजबली भुईयां, बालेश्वर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version