तीन दिन से बिजली आपूर्ति प्रभावित, मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध

तीन दिन से बिजली आपूर्ति प्रभावित, मोमबत्ती जलाकर जताया विरोध

By SHAILESH AMBASHTHA | July 7, 2025 9:54 PM
feature

चंदवा़ प्रखंड के कामता गांव को चंदवा फीडर से हटाकर नगर फीडर में जोड़ने के खिलाफ उक्त गांव के लोगों ने कामता गांव स्थित ट्रांसफार्मर के समीप दिन में मोमबत्ती जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान कर रहे थे. श्री खान ने कहा कि इन दिनों कामता गांव की बिजली चंदवा फीडर से हटाकर नगर फीडर में जोड़ दी गयी है. इसके कारण पिछले तीन-चार दिनों से इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से स्थानीय लोग ढिबरी-लालटेन युग में लौट गये हैं. बारिश के मौसम में जहरीले जीव-जंतु, सांप-बिच्छू का डर बना रहता है. इसके अलावे स्थानीय बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. इसके कारण लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष है. लोगों ने कामता गांव को चंदवा फीडर से जोड़ने की मांग की है. मौके पर नजमुद्दीन खान, मोफीद खान, पिंटू खान, वाहीद खान, जहांगीर खान, एजाज खान, टिंकू खान, शाबा खान, सफीद खान, बशीर खान, याकूब मियां, अमजद खान, फरदीन खान, रिजवान खान, नूर मोहम्मद खान, शमीम खान, शहजान खान समेत अन्य लोग मौजूद थे. स्वयंसेवकों को इंडिया पोस्ट कार्यक्रम के लिए शुभकामना दी लातेहार. राष्ट्रीय सेवा योजना, बनवारी साहू महाविद्यालय, लातेहार के स्वंसेवक माय भारत के इंडिया पोस्ट इएलपी कार्यक्रम के तहत स्थानीय पोस्ट ऑफिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि स्वयंसेवकों को इंडिया पोस्ट कार्यक्रम के लिए मैं शुभकामना देता हूं और वह अच्छी सेवा के माध्यम से अपना व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करें. कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि गत 20 जून से यह कार्यक्रम चल रहा है. कॉलेज के माय भारत स्वयंसेवक इंडिया पोस्ट में इएलपी कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन सभी को मैं शुभकामना देता हूं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 10 जुलाई तक चलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version