हाथियों का उत्पात जारी, घरों को क्षतिग्रस्त कर फसलों को बर्बाद किया

हाथियों का उत्पात जारी, घरों को क्षतिग्रस्त कर फसलों को बर्बाद किया

By SHAILESH AMBASHTHA | July 5, 2025 9:54 PM
an image

बालूमाथ़ प्रखंड के शेरेगड़ा, चेटर व मननडीह गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने जम कर उत्पात मचाया. शुक्रवार देर रात करीब 16 हाथियों का झुंड अचानक उक्त गांव में घुसा. यहां कई घर, अनाज व फसलों को पूरी तरह से रौंदकर नष्ट कर दिया. घटना में जाला गांव के मनोज यादव के मक्के की फसल व बाउंड्री तोड़ दी. फसलों को रौंद दिया. चेटर गांव में राजेंद्र गंझू के घर में घुसकर हाथियों ने अनाज, केला की खेती व धान के बीड़ा को बर्बाद कर दिया. मननडीह गांव में दामोदर गंझू का घर हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. हाथियों के गांव में घुसने की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया सुरेंद्र उरांव ने तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी दी. सूचना पाते ही वन विभाग के अधिकारी अमित कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रभावित परिवारों के नुकसान का जायजा लिया. पीड़ितों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है. साथ ही हाथियों से सुरक्षा को लेकर अपील की है. लोगों का कहना है कि हाथियों का झुंड लगातार क्षेत्र में आतंक मचा रहा है. लोग दहशत में हैं. रात होते ही लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने व स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version