बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के मारंगलोईया पंचायत स्थित कोलपटिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने विद्यालय की दो खिड़की को तोड़कर स्कूल में रखा हुआ मध्याह्न भोजन का करीब 45 किग्रा चावल, बिस्किट समेत कई सामान खा गये. वहीं स्कूल की अलमारी को भी नुकसान पहुंचाया. अलमारी में कई जरूरी कागजात रखे हुए थे जो बर्बाद हो गये. ज्ञात हो कि आये दिन जंगली हाथियों का झुंड बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. घर व अन्य भवन को ध्वस्त कर रहा है. बावजूद हाथियों को ग्रामीणों इलाके से दूर भगाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है. गुरुजी के निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति : विधायक
संबंधित खबर
और खबरें