लगातार दूसरे दिन हाथियों ने घर ध्वस्त किये, फसलें रौंदी

लगातार दूसरे दिन हाथियों ने घर ध्वस्त किये, फसलें रौंदी

By SHAILESH AMBASHTHA | August 2, 2025 9:20 PM
an image

हेरहंज ़ प्रखंड क्षेत्र के तासु पंचायत अंतर्गत जानी गांव के पिंडराही टोला में शुक्रवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. यहां बिगनी देवी और सनीप उरांव के घरों को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया. इसके बाद हाथियों ने जानी गांव के अजय तथा दिलीप चंद्रवंशी के खेतों में लगे धान के फसल को रौंदकर व खाकर नष्ट कर दिया. इस संबंध में अजय चंद्रवंशी ने बताया कि रात करीब 11 बजे पिंडराही टोला में हाथियों का झुंड पहुंचा था. इसमें करीब 16 हाथी थे. चुपचाप हाथी गांव पहुंचे. बिगनी देवी और सनीप उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया. उसके बाद छह एकड़ जमीन पर लगी धान की फसल को खाकर व रौंदकर बर्बाद कर दिया. इस दौरान घर के सदस्यों ने किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचायी. तासु पंचायत की मुखिया सुकनी देवी ने कहा कि हाथी लगातार हमलावर हो रहे हैं. शुक्रवार तड़के हाथियों ने एक व्यक्ति की जान भी ले ली है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी मर्माहत हैं. उन्होंने इस दिशा में जिला प्रशासन तथा वन विभाग से तत्काल ठोस कदम उठाने और हाथियों को दूर खदेड़ने की मांग की है.सड़क दुर्घटना में तीन घायल

सड़क दुर्घटना में तीन घायल

गारू. मेदिनीनगर-गारू मुख्य मार्ग पर कोयल नदी के पास एक सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. इसमें दिलीप सिंह (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों युवक लातेहार के लुंडी गांव के रहने वाले हैं. घायलो का इलाज निजी चिकित्सक के कराया गया. जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक मोटरसाइकिल से अपने गांव लुंडी से छिपादोहर थाना क्षेत्र के लादी गांव जा रहे थे तभी कोयल नदी के पास एक कार को साइड देने के दौरान उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर साइडर से टकरा गयी. जिससे तीनों युवक घायल हो गये. मोटरसाइकिल का अगला पहिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version