Emergency Protest: लातेहार में इमरजेंसी के विरोध में बीजेपी ने मनाया काला दिवस, बंदी बनाए गए मनबहाल सिंह किए गए सम्मानित

Emergency Protest: झारखंड के लातेहार में इमरजेंसी के विरोध में बीजेपी ने मंगलवार को काला दिवस मनाया. आपातकाल में बंदी बनाए गए मनबहाल सिंह को बीजेपी नेता ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

By Guru Swarup Mishra | June 25, 2024 6:39 PM
an image

Emergency Protest: लातेहार-बीजेपी ने 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल (इमरजेंसी) के विरोध में मंगलवार को काला दिवस मनाया. वक्ताओं ने इमरजेंसी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि मौलिक अधिकार के साथ-साथ प्रेस की आजादी छीन ली गयी थी. इसके पूर्व जिला बीजेपी कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन जिला अध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में की गयी. आपातकाल के समय बंदी बनाए गए मनबहाल सिंह को मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

6 जुलाई तक मनेगा बलिदान दिवस

लातेहार में वक्ताओं ने कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस ने आपातकाल लागू कर आम नागरिकों के मौलिक अधिकार छीन लिए थे. प्रेस की स्वतंत्रता छीन ली गयी थी. आपातकाल के समय 1 लाख 40 हजार लोगों को जेल में डाला गया था. इसमें लगभग 22 लोगों की मौत हो गयी थी. प्रदेश बीजेपी के निर्देश पर 6 जुलाई तक बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जिले से लेकर बूथ स्तर तक कई कार्यक्रम होंगे.

एक पेड़ मां के नाम पर पौधरोपण

5 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत बीजेपी के सभी सदस्यों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम चलाना है. इसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी करना है. मंच का संचालन जिला महामंत्री वंशी यादव व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष उषा देवी ने किया.

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह व प्रकाश राम, राजधानी यादव, राकेश दुबे, पूनम देवी, रामदेव सिंह, सरोज देवी, प्रियंका देवी, बलवंत सिंह, मुकेश पांडेय, परशुराम लोहारा, प्रतिमा देवी, रेनू देवी, कुलामान साहू, उमेश सिंह, बबन पासवान, शीला देवी, त्रिवेणी साहू, महताब आलम, लव दुबे, मनोज प्रसाद, आशा देवी, अर्पणा सिंह, शिल्पा भगत, अनिल सिंह, अमित कुमार, रानी देवी, प्रमोद कुमार, लक्ष्मण कुशवाहा, रितेश कुमार, मुंद्रिका सिंह, मनोज प्रसाद, रामकुमार प्रसाद, कन्हाई पासवान, दुर्गा प्रसाद, विवेक चंद्रवंशी, उत्तम कुमार, गुंजन कुमार, विवेक कुमार, सत्येंद्र यादव, संतोष सिंह, अनूप कश्यप व ओमप्रकाश कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: बलिदान दिवस के रूप में मना आजसू पार्टी का स्थापना दिवस

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version