Also Read: हार्डकोर नक्सली सबजोनल कमांडर रामजीत नगेसिया ने लोहरदगा में किया आत्मसमर्पण
एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के 14-15 सशस्त्र उग्रवादी पहाड़कोचा में किसी कांड को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. सूचना के बाद बारेसाढ़ थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ व जिला बल के जवानों ने पहाड़कोचा गांव को घेर लिया. पुलिस को देखकर जेजेएमपी ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलीबारी हुई. पुलिस की ओर से 85 एवं उग्रवादियों की ओर से 150 राउंड गोली चली.
Also Read: लोहरदगा में कार्डधारकों को प्रति कार्ड दो किलो अरहर और एक किलो चना दाल मिलेगा
पुलिस का बढ़ता दबाव देखकर उग्रवादी भाग खड़े हुए. उन्होंने बताया कि चट्टान का आड़ लेकर उग्रवादी गोली चला रहे थे. मुठभेड़ से पूर्व जेजेएमपी का दस्ता गांव में खाना बना कर खा रहे थे. तभी पुलिस वहां पहुंची. मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च अभियान में पुलिस ने करीब आधा दर्जन पिट्टू, कंबल, चादर, दो मोबाइल, मोबाइल चार्जर, डेढ़ दर्जन गोली के खोखे, बिस्कुट, पावरबैंक तिरपाल, चार पिट्टू बैग, कपड़ा, तेल व अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया है. अभियान में सहायक कमांडेंट दीपाराम, द्वितीय कमान अधिकारी महेंद्र सिंह, महुआटांड़ थाना प्रभारी महेंद्र करमाली समेत सीआरपीएफ व जिला बल के जवान शामिल थे.