ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने बदला पूरा किया, सभी ने भारतीय सेना को सैल्यूट किया

गत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आंतकवादियों ने कायरता से देश के 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी.

By VIKASH NATH | May 7, 2025 11:15 PM
an image

तसवीर-7 लेट-4 सुशील कुमार अग्रवाल, लेट-5 गोपाल उपाध्याय, लेट-6 हरिकृष्ण सिंह, लेट-7 मंजु सिंह, लेट-8 पंचम कुमार, लेट-9 लाल अरविंद नाथ शाहदेव, लेट-10 पंकज सिंह, लेट-11 अंकित पांडेय, लेट-12 उपेंद्र प्रसाद, लेट-13 विशाल चंद्र साहू, लेट-14 अनिल सिंह, लेट-15 उज्जवल पांडेय लातेहार. गत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आंतकवादियों ने कायरता से देश के 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा था. पूरा देश मानो पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तैयार थी. इसी बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिया जिसमे सिंधु जल संधि सबसे महत्वपूर्ण रहा है. इसके बाद प्रधानमंत्री के निर्देश पर बीत रात भारतीय सेना से ऑपरेशन सिंदूर चला कर पहलगाम घटना का बदला ले लिया है. भारतीय सेना द्वारा चलया गया ऑपरेशन सिंदूर की सभी ने प्रशंसा करते हुए सेना को सैल्यूट किया है. -चेंबर ऑफ कामर्स के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है उससे पाकिस्तान समेत आतंक वाद को पनाह देने वाले लोगों के लिए एक नसीहत है. -95 वर्षीय गोपाल उपाध्याय ने कहा कि भारत की सेना ने पहलगाम का बदला तो ले लिया है. लेकिन आतंकवाद को समाप्त करने के लिए आगे भी कड़ा कदम उठाने की जरूरत है. -पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि हमारी सेना ने जो पराक्रम दिखाया वह इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक मिशन नहीं, बल्कि हर शहीद का न्याय है. हमें अपनी सेना पर गर्व है. -गृहिणी मंजू सिंह ने कहा कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते मैं सेना की इस कार्यवाही पर गर्व महसूस करती हूं. ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हमारी चुप्पी अब ताकत बन गई है. -किसान पंचम कुमार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश को फिर से एकता और शक्ति का एहसास कराया है. ये सिर्फ एक जवाब नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संदेश है भारत कभी झुकेगा नहीं. – वरीय अधिवक्ता लाल अरविंद नाथ शाहदेव मैं भारतीय सेना के साहस को नमन करता हूं. ऑपरेशन सिंदूर ने दुश्मनों को बता दिया कि भारत अब सहन नहीं करेगा. यह कार्यवाही हर देशवासी के मन में विश्वास को और मजबूत कर दिया है. -पंकज सिंह ने कहा कि जब भी हमारी सेना कुछ बड़ा करती है दिल से एक ही बात निकलती सलाम है उन वीरों को. ऑपरेशन सिंदूर ने दुश्मनों को उनकी भाषा में जवाब दिया है यही असली भारत है. -युवा नेता अंकित पांडेय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देखकर लगा कि हमारे वीर जवान कभी पीछे नहीं हटते. यह एक जवाब है उन सभी को जो भारत की शांति को तोड़ने की कोशिश करते हैं. सेना का हर कदम गर्व से भरा है. -उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस बहादुरी से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया वह असाधारण है. यह मिशन न सिर्फ बदले का प्रतीक है, बल्कि आत्मसम्मान और सुरक्षा का संदेश भी है. -विशाल चंद्र साहू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हर भारतीय के दिल में जोश भरने वाला पल है. हमें सेना पर भरोसा था और उन्होंने उस भरोसे को और मजबूत किया है. ऐसा भारत देखना हर नागरिक का सपना है. -अनिल सिंह ने कहा कि देश की रक्षा के लिए जो कदम उठाया गया वह जरूरी भी था और बिल्कुल सही भी. ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर सिद्ध किया कि भारत किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है. -युवा अधिवक्ता उज्ज्वल पांडेय ने कहा कि सेना की यह कार्यवाही सिर्फ एक मिशन नहीं थी, बल्कि पूरे देश के जख्मों पर मरहम थी. ऑपरेशन सिंदूर के जरिये देश ने दिखा दिया कि अब हर हमले का जवाब दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version