चंदवा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कामतागढ़ परिसर में शुक्रवार को धूमधाम से रथयात्रा पूजा आयोजित होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इससे पूर्व गुरुवार की शाम भगवान एकांतवास से बाहर आयें. देर शाम नेत्रदान अनुष्ठान संपन्न हुआ. विशेष पूजा की गयी. इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह फिर से विशेष पूजा के बाद मंदिर का पट्ट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. भगवान भक्तों को दर्शन देंगे. चंदवा में रथ यात्रा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा भव्य रथ पर सवार होकर शुक्रवार की देर शाम मौसी बाड़ी के लिए रवाना होंगी. चंदवा के कामतागढ़ में रथ पूजा की परंपरा टोरी स्टेट के राजा कुंवर जगतमोहन जगधात्रीनाथ शाहदेव ने शुरूआत की थी. तब से यह जारी है. फिलहाल लाल प्रेरित नाथ शाहदेव की देखरेख में मंदिर प्रबंधन व रथयात्रा जुलूस की तैयारी जारी है. उन्होंने बताया कि करीब 1870 से यह परंपरा चली आ रही है. पूजन के बाद शुक्रवार की सुबह सात बजे दर्शन के लिए पट्ट खुलेंगे. बताते चले कि कामतागढ़ में रथपूजा के दौरान जतरा लगाने की परंपरा है. इसमें दर्जनों गांव के लोग शामिल होते हैं. भव्य मेला आयोजित होता है. लाल प्रेरित नाथ शाहदेव ने तमाम चंदवावासियों व श्रद्धालुओं से रथयात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है. पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें