
लातेहार ़ शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल युवक रामकृत उरांव को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था. लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा तीन घंटे देरी से एंबुलेंस मरीज को उपलब्ध कराया गया जिससे रांची जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उसी एंबुलेंस से लोग उसके शव को देर रात लेकर वापस सदर अस्पताल पहुंचे. रामकृत की मौत के बाद रविवार को मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सभी रविवार को सदर अस्पताल पहुंच कर अस्पताल प्रबधंन और सिविल सर्जन के खिलाफ जम कर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, जिप सदस्य विनोद उरांव और नावागढ़ पंचायत के मुखिया प्रवेश उरांव आदि मौजूद थे. राकेश कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार को डुंड़गी के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी थी. जबकि रामकृत उरांव और उसकी पत्नी अमिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. रामकृत उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया. करीब दो घंटे बाद एंबुलेंस मिला जिसमें न तो एसी चल रहा था और ना ही कोई अन्य व्यवस्था थी. बिना एसी के बंद एंबुलेंस में घायल को रांची ले जाना खतरे से खाली नहीं था. काफी प्रयास करने पर करीब तीन घंटे बाद एक एंबुलेंस दिया गया. जिसके रांची पहुंचते ही रामकृत की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि अगर एंबुलेंस समय पर मिलता तो शायद उसकी जान बच जाती. उन्होंने अगले दो दिनों के अंदर सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों के एंबुलेंस को ठीक करने तथा एजेंसी सम्मान फाउंडेशन का टेंडर रद्द करने की मांग की. जिप सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि लातेहार सदर अस्पताल की व्यवस्था लचर है. यहां सुविधाओं के अभाव में मरीज की मौत हो जा रही है. कहा, अस्पताल प्रबंधन दोहरी नीति अपना रहा है. पदाधिकारियों के लिए अलग एंबुलेंस है और आम आदमी के लिए अलग. आम आदमी के एंबुलेंस में न तो ऑक्सजीन की व्यवस्था है और ना ही एसी की. जिला प्रशासन इसे संज्ञान में ले. अस्पताल मे प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर उपायुक्त के निर्देश पर सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो व उपाधीक्षक डाॅ अखिलेश्वर प्रसाद सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होने प्रदर्शनकारियों को समझाया और कहा के उच्चाधिकारियों से बात हुई है दो-तीन दिनों में एंबुलेंस समेत अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा. इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है