किसान एक रुपये टोकन मनी जमा कर बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ले सकते हैं

किसान एक रुपये टोकन मनी जमा कर बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ले सकते हैं

By SHAILESH AMBASHTHA | July 22, 2025 10:03 PM
an image

लातेहार ़ बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया. जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत क्षेत्रों में घूम-घूम कर कृषक मित्रों एवं किसानों को फसल बीमा कराने को लेकर जागरूक करने का कार्य करेगी. जिले के किसान एक रुपये टोकन मनी जमा करके बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए 31 जुलाई 2025 तक इच्छुक किसान अपना पंजीकरण नजदीकी प्रज्ञा केंद्र व स्वयं भी करा सकते हैं. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ मौसम वर्ष 2025 के लिए मक्का एवं धान को अधिसूचित किया गया है. किसानों को मक्का फसल की क्षतिपूर्ति राशि के रूप में प्रति हेक्टेयर 59934.10 रुपये तथा धान के लिए 75631.13 रुपये प्रति हेक्टेयर मिलेंगे. किसानों को फसल बीमा के लिए अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होगा. फसल बीमा के लिए किसान को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व संबंधित प्रपत्र, बुआई प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर देना होगा. योजना की अधिक जानकारी के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी या सहकारिता पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14447 पर भी संपर्क किया जा सकता हैं. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक कुमार महतो, जिला प्रबंधक आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड, जिला प्रबंधक नाबार्ड, जिला प्रबंधक सीएससी व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version