सभी चर्चों में धूमधाम से मनाया गया खजूर त्योहार

प्रखंड के विभिन्न चर्चों में ईसाई धर्मावलंबियों ने खजूर पर्व परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया. ईसा के विजय प्रवेश पर्व के साथ पवित्र सप्ताह का आगाज हो गया.

By ANUJ SINGH | April 13, 2025 8:04 PM
an image

बालूमाथ. प्रखंड के विभिन्न चर्चों में ईसाई धर्मावलंबियों ने खजूर पर्व परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया. ईसा के विजय प्रवेश पर्व के साथ पवित्र सप्ताह का आगाज हो गया. गिरजाघर को खजूर की कोमल नई पत्तियों और डालियों से खूबसूरत ढंग से सजाया गया था. पर्व की शुरुआत जोगियाडीह स्थित संत जॉन रोमन कैथोलिक चर्च में पल्ली पुरोहित फादर सिल्वेरियस केरकेट्टा और फादर ज्ञान प्रसाद ने खजूर की डालियों पर आशीष जल के छिड़क कर किया. चर्च परिसर में खजूर-डालियों भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. भक्ति गीत, भजन और प्रार्थना के साथ चर्च में प्रवेश किया. पवित्र मिस्सा अनुष्ठान फादर सिल्वेरियस ने कराया. प्रवचन में खजूर पर्व की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. सीएनआइ चर्च, मेनोनाइट चर्च, सीजेएम चर्च, जीइएल चर्च, एएलएफ चर्च, सेंट जेम्स चर्च, विश्व वाणी चर्च में भी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ त्योहार मनाया गया. मौके पर फादर ज्ञान, सिस्टर पूनम, सिस्टर पूनम, सिस्टर सुमानी, माइकेल कुजूर, आभा तिग्गा, जीवनधर लकड़ा, रेजिना कुजूर, थॉमस कुजूर, अनिल लकड़ा आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version