बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरपा गांव में मंगलवार की देर रात शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना हुई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार नरेश कुमार पिता मुकेश यादव (ग्राम आरा, बालूमाथ) शादी समारोह में शामिल होने मुरपा गया था. यहां डीजे बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इसी क्रम में दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजन उसे घायलावस्था में युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ संजय सिद्धार्थ ने उसका प्राथमिक उपचार किया. उसे छुट्टी दे दी.
संबंधित खबर
और खबरें