कंपनी ने मृतक के परिजनों को दी सहायता राशि

तुबेद कोल माइंस संचालित कर रही डीवीसी की आउटसोर्सिंग कंपनी मां अंबे माइनिंग दृढ़ संकल्पित है. उक्त बातें डेवलेक्टो कंपनी के लाइजिनिंग पदाधिकारी बलराम पांडेय ने कही.

By ANUJ SINGH | April 13, 2025 8:12 PM
an image

लातेहार. तुबेद कोल माइंस संचालित कर रही डीवीसी की आउटसोर्सिंग कंपनी मां अंबे माइनिंग दृढ़ संकल्पित है. उक्त बातें डेवलेक्टो कंपनी के लाइजिनिंग पदाधिकारी बलराम पांडेय ने कही. श्री पांडेय बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में सड़क दुर्घटना में मृत युवक के परिवारवालों के लिए कंपनी की ओर से घोषित मुआवजा राशि प्रदान करने के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कंपनी सामुदायिक विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य माध्यमों से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है. श्री पांडेय ने कहा कि मानवीय आधार पर अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने के बावजूद कंपनी ने दुख के इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े होकर अपनी सहृदयता का परिचय दिया है. ज्ञात हो कि शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लावागडा खपराटोली निवासी रमेश उरांव के मृत्यु के उपरांत उनके परिवार के लिए शनिवार को बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव एवं अंचल अधिकारी विजय कुमार की उपस्थिति में कंपनी की ओर से घोषित मुआवजा राशि मृतक की पत्नी को दिया गया था. शेष राशि भी रविवार को मृतक के परिवार को उपलब्ध कराया गया है. कंपनी के इस पहल से मृतक के परिवार वालों के लिए मरहम का काम किया है. कंपनी के इस पहल का मृतक के परिजनों ने आभार जताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version