Home झारखण्ड लातेहार विद्यालय परिसर मे लगी आग, लकड़ियां जलकर राख

विद्यालय परिसर मे लगी आग, लकड़ियां जलकर राख

0
विद्यालय परिसर मे लगी आग, लकड़ियां जलकर राख

लातेहार. जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (एसओइ) लातेहार की चहारदीवारी के अंदर सोमवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने से विद्यालय परिसर में यूकोलिपटस के कई पेड़, सूखी लकड़ियां एवं बेकार पड़े फर्नीचर जलकर नष्ट हो गये. घटना सोमवार को दिन के करीब 11 बजे घटी. विद्यालय कर्मियों ने आग की लपटों को उठते देखा, जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब आग काबू से बाहर होने लगी तो विद्यालय प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का वाहन वहां पहुंचा, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि फायर ब्रिगेड के एक वाहन का पानी खत्म हो गया था. बाद में पंपू कल से फायर ब्रिगेड में पानी भरा गया, फिर मशक्क्त से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े पहुंचीं. उन्होंने खुद फायर ब्रिगेड के वाहन पर चढ़ क्षति का आंकलन किया. आशंका जतायी जा रही है कि चहारदीवारी के बाहर असामाजिक तत्वों ने सिगरेट आदि पीकर अंदर फेंक दिया होगा, जिससे सूखी पत्तियों में आग लगी. इस घटना से छात्र-छात्राओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. जिस परिसर में आग लगी थी, वहां कक्षा आठ का भवन है. बताया जाता है कि विद्यालय भवन निर्माण के दौरान काफी संख्या में यूकोलिपटस के पेड़ काटे गये थे. कटे हुए बोटा को रखा गया था, जो जल कर पूरी तरह राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version