लातेहार ़ मौसम में आये बदलाव के कारण इन दिनों लोगों के बीमार होने की संभावना काफी बढ़ गयी है. इसका खासा असर बच्चों पर भी पढ़ रहा है और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे मौसमी बुखार और सर्दी-खांसी से परेशान हैं. बदलते मौसम का प्रभाव जिला मुख्यालय के अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय होटवाग में पढ़ने वाले बच्चों पर भी पड़ा है. यहां के पांच बच्चों को वायरल फीवर हो गया है. इसकी जानकारी मिलते ही आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई तुरंत स्कूल पहुंचे और बच्चों के बारे में स्कूल के प्राचार्य से जानकारी ली. उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिया कि सभी बच्चों के लिए तत्काल दवा की व्यवस्था करें और जरूरत होने पर बच्चों को अस्पताल में दिखायें. बच्चों से उन्होंने इस मौसम में सावधानी बरतने की अपील की. स्कूल पहुंचे आइटीडीए निदेशक ने किचेन, शयनकक्ष, स्नानागार, शौचालय आदि स्थानों को निरीक्षण किया और शिक्षकों को स्कूल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. ज्ञात हो कि पिछले दिनों उक्त विद्यालय काफी सुर्खियों में था. विद्यालय की रसोइया के द्वारा एक छात्र की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया था. बच्चे के माता-पिता समाहरणालय तक पहुंच गये थे और विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था.
संबंधित खबर
और खबरें