आरा जंगल से टीएसपीसी के पांच सदस्य गिरफ्तार

उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर लेवी वसूलने के मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

By ANUJ SINGH | April 29, 2025 7:45 PM
an image

बालूमाथ . उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के नाम पर लेवी वसूलने के मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी ने पूरे मामले का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि एनटीपीसी कंपनी की पहल पर टंडवा से बालूमाथ के आरा (मगध कोलियरी) तक कन्वेयर बेल्ट का निर्माण कार्य हो रहा है. निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार व एनटीपीसी के अधिकारियों के पास टीएसपीसी संगठन के नाम पर भास्कर उर्फ पर्वतजी नामक व्यक्ति को धमकी भरे फोन आ रहे थे और लेवी की मांग की जा रही थी. वहीं आरा गांव में चल रहे कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया था. इसकी सूचना पुलिस को मिली थी. लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया था. सोमवार की रात तकनीकी सेल की मदद से टीम को सूचना मिली कि आरा गांव से सटे जंगल में कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की और पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में ओल्हेपाट निवासी उपेंद्र उरांव, शेरेगढ़ा के बघोता निवासी निरंजन उरांव, शेरेगढ़ा के पुंदुरलावा निवासी बबलू यादव, बालूमाथ के आरा निवासी अशोक साव व चतरा टडवा के सुइयांटांड़ निवासी बालेश्वर उरांव शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, तीन-तीन चितकबरा टी-शर्ट व पजामा, टीएसपीसी संगठन के आठ पर्चे, दो लेटरपैड, दो की-पैड मोबाइल, पांच एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने टीएसपीसी संगठन के भास्कर उर्फ पर्वत जी के नाम पर धमकी भरे फोन कर एनटीपीसी के अधिकारी व ठेकेदारों से लेवी की मांग की थी. वहीं काम भी बंद कराया था. पुलिस ने बताया कि बबलू यादव पर बालूमाथ थाना में चार व बालेश्वर उरांव का चंदवा व टंडवा थाना में दो प्राथमिकी दर्ज है. वहीं अशोक साव पर बालूमाथ, टंडवा, गिद्धौर व बड़कागांव थाना में एक-एक मामला दर्ज है. छापेमारी दल में एसडीपीओ श्री रवानी के अलावा पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पुअनि अनुभव सिन्हा, रंजन कुमार पासवान, होसेन डांग, गौतम कुमार, अमित कुमार रविदास, तकनीकी शाखा के पंकज शुक्ला, राजेश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version