दूसरे दिन भी हाथियों ने चंदवा व हेरहंज में मचाया उत्पात, पांच घरों को किया क्षतिग्रस्त

दूसरे दिन भी हाथियों ने चंदवा व हेरहंज में मचाया उत्पात, पांच घरों को किया क्षतिग्रस्त

By SHAILESH AMBASHTHA | July 22, 2025 9:51 PM
an image

चंदवा / हेरहंज ़ जिले के चंदवा और हेरहंज प्रखंड में लगातार दूसरे दिन भी जंगली हाथियों का उत्पात जारी रहा. सोमवार की रात भी चंदवा के जमीरा पंचायत में जंगली हाथियों का तांडव जारी रहा. रात होते ही लगभग 25 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड तुपी गांव पहुंचा. हाथियों के झुंड के गांव में प्रवेश करते ही अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए हाथियों को गांव से दूर भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक झुंड ने सविता देवी पति लुरका मुंडा, परदेसिया भुइयां पिता छटू भुइयां, विनीता देवी पति विनोद भुइयां, गुदा देवी पति गुड्डू भुइयां के घर को ध्वस्त कर दिया. किसान चमनी देवी पति किशोर गंझू व सरिता देवी पति किशुन भुइयां के फसल को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद वन विभाग की टीम रात में गांव पहुंची. हाथियों के झुंड को रक्सी, महुआमिलान होते माल्हन जंगल की ओर खदेड़ा. सूचना के बाद मंगलवार की सुबह मुखिया दुर्गावती देवी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, झामुमो नेता ब्रह्मदेव प्रजापति, वनरक्षी आलोक तिग्गा गांव पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात की. नुकसान का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. उधर, हेरहंज में भी दूसरे दिन लगातार हाथियों ने उत्पात मचाया. चिरू गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों का झुंड महेंद्र भुइयां के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे चावल, आटा समेत कई सामग्री को खाकर व छिंटकर बर्बाद कर दिया. महेंद्र ने बताया कि हाथियों के आने के समय सभी परिवारवाले घर पर ही सोये थे. किसी तरह भागकर जान बचायी. हमलोग के पास खाने के लिए अब कुछ भी नहीं है. बीडीओ सह सीओ अमित कुमार से मदद की गुहार लगायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version