लातेहार. जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग भवन में सोमवार को फ्रूट्स डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. विद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चे घर से ही विभिन्न फलों की रूप सज्जा कर विद्यालय पहुंचे थे. आम, अंगूर, तरबूज, लीची, अनानस, पपीता, केला व संतरा जैसे फलों का छायांकन किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने हेल्दी फूड की आदतों को बढ़ावा देने पर बल दिया. वहीं जंक फूड, पैकेट फूड्स जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी. बच्चों को फलों के महत्व के बारे में बताया गया. बच्चों ने लंच बॉक्स में ताजे फलों के स्वाद का आनंद उठाया. विद्यालय के को-कैरिकुलर एक्टिविटी प्रभारी सूरज कुमार मिश्रा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यालय के बच्चों के अंदर सृजनात्मकता और कलात्मकता का बढ़ावा मिलता है. मौके पर शिक्षक सचिन त्रिपाठी, राधा रमन मिश्रा, शिक्षिका प्रिया, रुक्मणी, नेहा, अंबिका, नसरीन व अंचला समेत काफी संख्या मे बच्चे उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें